हर माह लाखों डॉलर सैलरी 20 हज़ार भूत-प्रेतों को बांट देती है यह सरकार

अबुजा : विदेश जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के अनुसार क्या कभी भूतो को भी वेतनमान दिया जाता है नही न, परन्तु ऐसा हुआ है यह पूरा ही घटनाक्रम नाइजीरिया में हुआ है. बता दे कि नाइजीरिया की सरकार ने हर माह लाखों डॉलर का वेतनमान लेने वाले ऐसे करीब बीस हज़ार 'ज़िन्नातों' (भूत-प्रेतों) को अब अपने यहां नौकरी से बर्खास्त कर दिया है जिससे कारण अब नाइजीरिया को अकेले फरवरी महीने में 12 मिलियन डॉलर की बचत हुई है।

इस पूरी ही बात का ब्यौरा नाईजीरिया की संसद में नाइजीरिया के फायनेंस मिनिस्टर फीस्टस अकानबी ने दी है. इस दौरान संसद में नाइजीरिया के फायनेंस मिनिस्टर फीस्टस अकानबी ने आगे दोहराया है कि यहां ज़िन्नातों से मतलब ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों से है जो रजिस्टर में तो दर्ज हैं मगर उनका कोई अस्तित्व नहीं है। ऐसे फर्जी नामों से लाखों रुपये सेलरी के नाम पर राजकोष से निकाल कर हज़म किये जा रहे थे।

आपको बता दे कि नाईज़ीरिया में भ्रष्टाचार पर कि गई कार्यवाही का यह अब तक का सबसे बड़ा उदाहरण है। ऐसी भी खबरे है कि नाइजीरिया में आर्थिक संकट से उबारने और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से जड़ से समाप्त करने के लिए नाइजीरिया के  प्रधानमंत्री मुहम्मदु बुहारी के प्रयास लगातार प्रभावी व सफल हो रहे हैं।  

Related News