देहरादून : क्रिसमस-डे पर 200 बच्चों को विहिप और बजरंगदल ने रोक लिया। आरोप है कि इन बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था। पुरे मामले को लेकर विहिप ने हंगामा भी किया। धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने चार बसों में बैठे दो सौ बच्चों को उतारकर घर भेज दिया। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को गिरफ्तार कर लिया। बस रुकवाकर बच्चों से पूछा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा युवा मंडल से जुड़े एक युवक ने बजरंगदल को सूचना दी कि चंडीघाट से करीब दो सौ बच्चों को बसों में धर्म परिवर्तन के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। जिसपर बजरंगदल के कार्यकर्ता चंडीघाट पुलिस चौकी पहुंचे। और बस रुकवाकर बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें देहरादून एक कार्यक्रम में ले जाया जा रहा है। बच्चों को वापस घर छुड़वाया बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने चौकी में हंगामा करना शुरू कर दिया। चंडीघाट चौकी इंचार्ज ने बस चालक से सभी बच्चों को उनके घर वापस छोड़ने को कहा। एसओ श्यामपुर ने बताया कि फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी कि युवक बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए ले जा रहा था। जांच करने के बाद ही स्थिति साफ होगी। इस कारण यंहा अब भी जारी है पुलिस सर्चिंग फिर से सवालों के घेरे में आई यूपी पुलिस, एक महिला ने लगाया पति के फ़र्ज़ी एनकाउंटर का आरोप 6 महीने पहले कर दिया था पत्नी का मर्डर लेकिन सोशल मीडिया पर रखा जिन्दा...