हिस्ट्री वैसे तो हम सब के लिए बेहद ही बोरिंग सब्जेक्ट हुआ करता था। लेकिन एक हिस्टोरियन बनना बहुत ही मज़ेदार काम है क्योंकि इन सब में कब आपको कुछ ऐसी चीज़ मिल जाये जिससे आप अनजान हो। ऐसा ही कुछ हुआ है ऑस्ट्रेलिया के मैनचेस्टर में जहाँ हिस्टोरियंस को ऐसी चीज़े मिली हैं जिसे जानना सबके लिए नया था। दरअसल,ऑस्ट्रेलिया के मैनचेस्टर में इतिहासकारों को सड़क के बीचो-बीच दुनिया के सबसे पुराने Victorian पब के अवशेष देखने को मिले हैं। जिसे देख कर यही लगता है कि इतिहास के समय में भी लोगो को पब जाने का शौक हुआ करता था। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आये है जिसे देख कर आप भी यही कहेंगे कि हाँ,हमारे पूर्वज भी इन सब का शौक रखते थे। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं Archaeologist Rosie Banens एक पुरानी बोतल के अवशेष को संभल कर रखती हुई नज़र आ रही है। Great Ancoats Street और Port Street के आस पास के क्षेत्र को खोदने पर मिला है। यहाँ मिली शराब की बोतल जो कि २०० साल पुरानी है। 200 साल पहले बने पब को Astley Arms कहा जाता था, जिसे Thomas Evans नाम का एक शख्स चलाया करता था। Video : कंडोम का यह एड देख सनी लियॉन भी है हैरान देखिये दुनिया की 10 सबसे भयानक तस्वीरे आपको हँसाने के लिए इन्टरनेट पर छा रही है Creativity