फोटो काॅपी से लेना चाहता था बियर का मजा

मुंबई। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो दो हजार रूपये के नोट की रंगीन फोटो काॅपी से बियर का मजा लेना चाहता था। पुलिस अब उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर उसके दिमाग में दो हजार का नकली नोट चलाने का आइडिया कैसे आया।

पुलिस ने बताया कि तुषार कचरू चिखले नामक युवक ने दो हजार रूपये के नोट की रंगीन फोटो काॅपी कराई और फिर वह रविवार की रात एक बियर की दुकान पर पहुंच गया। बताया गया है कि तुषार ने नोट की फोटो काॅपी देकर दो बोतल बियर खरीदी और जैसे ही वह दुकान से बाहर निकलने लगा, दुकानदार को नोट नकली होने का शक हुआ।

इस पर दुकानदार ने तुषार को बहाने से ही दुकान पर रोके रखा और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार तुषार बियर पीने का शौकिन है।

आतंकियों के पास मिले 2000 के नए नोट

Related News