MCD स्कूलों में शिक्षकों के 2000 से अधिक पद है खाली

नई दिल्‍ली: मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की की पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगमों के विद्यालयों में शिक्षकों के 6023 पदों में 2000 से अधिक पद खाली हैं.

बताया गया की कितने पद हैं खाली- ईडीएमसी ने कहा, विशेष एजूकेटरों के 365 पदों में से 332, नर्सरी शिक्षकों के 323 पदों में से 125 और प्राथमिक शिक्षकों के 5335 पदों में 1653 खाली हैं.निगम ने न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ के सामने दाखिल अपने हलफनामे में यह खुलासा किया है. न्यायमूर्ति मनमोहन दिल्ली सरकार और नगर निगम के विद्यालयों में शिक्षकों की 26,000 से अधिक रिक्तियों को भरने के अदालत के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर आप सरकार एवं नगर निगम के विरूद्ध अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग संबंधी अर्जी पर सुनवाई कर रहे हैं.

पोस्टल सर्कल में निकली वैकेंसी, 21,700 रुपए होगी सैलरी

GAIL (इंडिया) लिमिटेड में आई वैकेंसी के लिए 17 फरवरी होगी लास्ट डेट

 

Related News