नई दिल्ली: वैसे तो हर साल स्पोर्ट के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में आते ही है, ऐसे में हम आपके लिए पिछले साल 2016 की परीक्षा में आए स्पोर्ट के कुछ प्रश्नोत्तर लेकर आए है. जो इस तरह है- 1) अखिल भारतीय फुटबॉल संघ ने किस खिलाड़ी को 2014 का प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड दिया - सुनील छेत्री 2) फीफा ने किस किस खिलाड़ी के गोल को साल का सर्वश्रेष्ठ गोल चुना - जेम्स रोड्रिग्ज, कोलंबिया 3) अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष चैंपियन खिलाड़ी का खिताब दिया - नोवाक जोकोविच, सर्बिया 4) अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ महिला चैंपियन चुना - सेरेना विलियम्स, अमेरिका 5) सर्वश्रेष्ठ पुरुष युगल का खिताब अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किसको दिया - ब्रायन बंधू (बॉब और माइक ब्रायन), अमेरिका 6) फीफा ने किसे यूरोप का सर्वश्रष्ठ कोच चुना - डिएगो सिमेयोन 7) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है - महेंद्र सिंह धोनी, भारत, 134 बार 8) सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग औसत क्या था – 99.94 9) टेस्ट क्रिकेट में भारत का सफलतम कप्तान कौन है - महेंद्र सिंह धोनी, 27 जीत 10) 2014 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट किस खिलाड़ी ने जीता है - जेम्स रोड्रिग्ज, कोलंबिया 11) 2014 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल किस खिलाड़ी ने जीता है - लिओनल मेस्सी, अर्जेंटीना 12) 2014 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन ग्लव्स किस खिलाड़ी ने जीता है - मैनुएल नेउर, जर्मनी 13) टेनिस में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड के नाम है - रॉजर फेडरर, स्विट्ज़रलैंड 14) टेनिस में एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम को दो बार जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है - रोड लेवर, ऑस्ट्रेलिया 1962 और 1969 15) पहली भारतीय महिला जिसने एशियाई गेम्स में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था - कमलजीत संधु 16) रिकी पोंटिंग को किस नाम से जाना जाता है - पंटर 17) किस NBA खिलाड़ी ने आखिरी 7 सेकण्ड्स में 8 प्वाइंट स्कोर करके अपनी टीम को जिताया था - रेग्गी मिलर 18) 02-10-1983 को भारत और पाकिस्तान के बीच जयपुर में हुए टेस्ट क्रिकेट मैच में कौन सा नया नियम लागू हुआ - नो बॉल और वाइड बॉल के लिए एक्स्ट्रा रन न देना 19) अनिल कुंबले ने किन दो काउंटी के लिए क्रिकेट खेला - नॉर्थहेम्पटनशायर और लीस्टरशायर 20) ग्लेन मैक्ग्राथ का निकनेम क्या है - पिजन 2017 में घटी घटनाओ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है यह जनरल अवेयरनेस क्विज अर्थशास्त्र के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर