नई दिल्ली : 2016 का आखिरी महीन चल रहा है, इस साल व्हाट्सएप्प ने अपने एप्लीकेशन को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. आज हम आपको बताते है की साल 2016 में व्हाट्सएप्प ने कौन कौन से नए नए फीचर आपने यूज़र्स के लिए पेश किए है. जिफ - व्हाट्सएप ने हाल ही में जिफ शेयर करने का ऑप्शन अपने यूज़र्स को दिया. आज व्हाट्सएप पर ढेरों जिफ शेयर किए जाते हैं. फोटो एडिट - इस फीचर्स के जरिए यूज़र किसी भी फोटो को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकते हैं और उसमें डूडल, इमोटिकॉन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. विडियो कॉल - सबसे ज्यादा इंतज़ार किया जाने वाला फीचर है विडियो कॉल सेवा का, अब व्हाट्सएप एक ऐसी एप बन गई है, जिसमें आप चैटिंग के अलावा भी सभी कुछ कर सकते हैं. सिक्योरिटी - एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के जोड़े जाने से यूज़र की सभी व्हाट्सएप चैट सिक्योर हुई, मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले यूज़र के अलावा कोई भी मेसेज नहीं देख सकता. व्हाट्सएप की कॉल भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड हैं, यह सिर्फ दो लोगों के बीच ही रहेगी. स्नैपडील ऑफर : ATM जाने की जरुरत नहीं घर बैठे पाए नगद राशि