जब कभी भी आप लग्जरी कारों की बात करे और मर्सिडीज का नाम शामिल न हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। मंगलवार को लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में नई E-Class कार को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 56.15 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 69.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) में रखी गई है। ई क्लास कारों में मर्सिडीज मेड इन इंडिया कार है। अभी तक यह कार केवल चीन में लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन में उपलब्ध थी लेकिन भारत में लंबे व्हीलबेस वाली कार को राइट हैंड ड्राइव वर्जन के साथ उतारा गया है। फीचर्स की बात करे तो इसमें ज्यादा व्हीलबेस होने की वजह से केबिन में ज्यादा जगह दी गई है। इसके डीजल वेरिएंट में फुल एलईडी हैडलैंप्स, एयर सस्पेंशन और पीछे की तरफ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें दी गई हैं। डैशबोर्ड के सेंटर में S-Class वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। नई मर्सिडीज E-Class के फीचर की बात करे तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, मोटराइज्ड सनब्लाइंड, 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग और स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसेटिव कंट्रोल्स दिए गए नई मर्सिडीज ई-क्लास को दो वैरिएंट E200 में 2.0 लीटर का 4- सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 187 PS की पॉवर के साथ-साथ 300 न्यटन मीटर टार्क भी पैदा करता है। मर्सिडीज की इस कार की खास बात यह है कि यह 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं अगर हम इसके E-350 D (डीजल) वेरिएंट की बात करें तो इसमें 3.0 लीटा का V6 इंजन लगा है जो कि 262 PS की पॉवर और 620 Nm टार्क पैदा करता है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में यह मात्र 6.6 सेकेंड का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। साथ ही दोनों इंजनों के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। डिजाइन- Mercedes E-Class देखने में एस-क्लास और सी-क्लास के समान लगती है। आगे से अंत की ओर यह नुकीली और जंगला है। कुल मिलाकर यह कार देखने पर शानदार लगती है। डोमिनर 400 एक बार फिर से नजर आयी एक आकर्षक अंदाज में अब टाटा हेक्सा कार की ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव सुविधा उपलब्ध