खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में भारतीय टीम के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है, रविवार को भुवनेश्वर में हुए मैच के दौरान वह मौजूद थे. राठौड़ ने साल 2018 भारत के लिए खेलों का साल बताया और खिलाड़ियों को पूरा सहयोग देने की बात कही. राठौड़ ने कहा कि ''अगले साल एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और हॉकी वर्ल्ड कप होना है, लिहाजा यह भारत के लिए खेलों का साल है और खेल मंत्रालय हर तरह से पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है.'' भारतीय टीम के हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक जीतने पर उन्होंने कहा कि ''भारत का प्रदर्शन हॉकी में पिछले कुछ अर्से में बहुत अच्छा रहा है और यहां भी टीम ने अच्छी वापसी की. टूर्नमेंट में भारत की टीम सबसे युवा थी और हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. अगले साल होने वाले अहम टूर्नमेंटों की तैयारी के लिए यह अच्छा मंच रहा.'' उन्होंने कहा कि ''अभी तक बुनियादी ढांचा खड़ा करने पर ही फोकस किया जाता रहा है, जो सबसे आसान होता है. लेकिन हमारा फोकस उसके रख-रखाव और इस्तेमाल पर है. हमने खिलाड़ियों को केंद्र में रखा है, जिसके तहत हर साल 1 हजार खिलाड़ियों को सालाना पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. हर साल इसमें एक हजार नए खिलाड़ी जोडे जाएंगे और इसके लिए 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.'' मैं यह मैच दोबारा कभी नहीं देखूंगा- शोर्ड मारिन हॉकी वर्ल्ड कप- भारत ने बेल्जियम को दी मात भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी अच्छा प्रदर्शन किया- मारिन