भारत में Ducati Scrambler 2019 रेंज लॉन्च हो चुकी है. भारतीय बाजार में कंपनी ने इसके चार वेरिएंट Icon, Desert Sled, Cafe Racer और Full Throttle लॉन्च किए हैं. हालांकि, कंपनी ने चारों मोटरसाइकिल्स की कीमतों की घोषणा कर दी है. 2019 Ducati Scrambler लाइन-अप की शुरुआती कीमत Rs 7.89 लाख से शुरू की है, जो कि इसका बेस Icon वेरिएंट है. वहीं, Cafe Racer की कीमत Rs 9.78 लाख रखी गई है. इसके अलावा Ducati Scrambler Desert Sled की कीमत Rs 9.93 लाख और Full Throttle की Rs 8.92 लाख रखी गई है. कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बेहतर राइड-क्षमता Scrambler 2019 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले मे दी गई है. Revolt electric motorcycle जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर नए और अपडेटेड फीचर्स Ducati Scrambler 2019 में कंपनी ने जोड़े है, जिनमें नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, अपडेटेड स्विचगियर, लाइटर क्लच असेंबली और एक रिवाइज्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो फ्यूल गॉज, गियर इंडीकेटर और आदि जानकारियों के साथ आता है. Ducati ने मोटरसाइकिलों को नई सीट के साथ सुसज्जित किया है जिसमे नई सीट मैटेरियल के साथ ग्राहको को बेहतर कुशनिंग भी मिल रही है. ये 'गली बॉय' रैपर बना फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर इनके सस्पेंशन सेटअप पर Ducati ने बहुत काम किया है जो कि अब बेहतर कंफर्ट के साथ आते हैं. पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Ducati Scrambler रेंज अब समान 803 cc L-Twin, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आते हैं. जो 73 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में ABS स्क्रैम्बलर रेंज में नए Bosch कॉर्नरिंग दिए गए हैं. इस खास सुविधा की वजह से यूजर आसानी से अपने बाइक को नियंत्रित कर सकते है. TVS Radeon की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत है बहुत कम बर्थडे स्पेशल : सचिन तेंदुलकर के गैराज मे कई लग्जरी कार है शामिल आख़िरकार भारत में 2019 Triumph Speed Twin हुई प्रदर्शित, जानिए कीमत