भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja ZX-10R 2019 ज्यादा पावर आउटपुट के साथ पेश होगी. अपनी नई Kawasaki Ninja ZX-10R में इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पहले के मुकाबले ज्यादा पावर दिया है. इसमें 200 bhp पावर बढ़ाई गई है. रैम एयर के साथ यह 210 bhp हो जाती है. वहीं, इससे पहले पुरानी जेनरेशन Ninja ZX-10R में 197 bhp पावर आउटपुट मिलता था, जो RAM ऐयर के साथ 207 bhp होता है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ZX-10R में कई अपग्रेड्स किए गए हैं. Kawasaki के वर्ल्ड सुपरबाइक इंजीनियर्स की तरफ से इनमें फिंगल फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन,वाल्व ट्रेन,डिजाइन आदि को शामिल किया गया है. बाइक की अन्य खासियत इस प्रकार है. Pulsar 180F ABS की तुलना में Apache RTR 180 कितनी है बेहतर कंपनी ने Ninja ZX-10R में पहले से ही S-KTRC (स्पोर्ट-कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल), KLCM (कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड), इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व्स, कावासाकी इंजन ब्रेक कंट्रोल, KCMF (कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन), 3-मोड पावर सेलेक्शन, ABS, एल्युमिनियम-स्पेयर फ्रेम, एल्युमिनियम स्विंगग्राम, हाई परफॉर्मेंस Brembo ब्रेक सिस्टम, Showa बैलेंस फ्री फ्रंट फॉर्क, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर जैसे फीचर्स बैलेंस फ्री रियर कुशन, Ohlins के अलावा शामिल किए हैं. Hero Karizma HX200R होगी कई शानदार फीचर से लैस, जल्द लॉन्च की है संभावना नई Ninja ZX-10R, KRT एडिशन के बारे मे Kawasaki की तरफ से बताया गया है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बाद में बताएगी. हालांकि, भारतीय ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर नई Ninja ZX-10R को 1.5 लाख रुपये में प्रीबुक कर सकते हैं. बता दें कि नई Ninja ZX-10R की प्री-बुकिंग 26 अप्रैल 2019 से शुरू हो रही है और यह 30 मई 2019 तक चलेगी. एक सीमित संख्या में नई ZX-10R की बिक्री की जाएगी. इस बाइक का लुक बिल्कुल स्पोर्टस बाइक की तरह है. भारत में आ रही है Lambretta स्कूटर, जानिए किस वजह से ग्राहकों को आएगी पसंद ? Ducati Scrambler 2019 बाइक हुई लॉन्च, ये है कीमत Hero XPulse 200 और 200T की लॉन्च डेट आई सामने, ये होगी स्पेसिफिकेशन