यहाँ जानिए साल 2019 में मुंडन के सभी शुभ मुहूर्त

आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में मुंडन एक महत्वपूर्ण संस्कार होता है और मुंडन करने के पीछे यह मान्यता है कि बच्चे के गर्भ के बाल उतार देना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे की बुरी शक्तियों, टोने-टोटके, बुरी नजर से रक्षा होती है. कहते हैं मुंडन जैसे महत्वपूर्ण संस्कार को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरुरी माना जाता है और जन्म से तीसरे, पांचवें, सातवें वर्ष में बच्चे का मुंडन संस्कार संपन्न कर दिया जाता है. इसके लिए प्रतिपदा, चतुर्थी, षष्ठी, अष्टमी, नवमी, द्वादशी, चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को छोड़कर अन्य तिथियों में मुंडन किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2019 में मुंडन मुहूर्त जो कुल 20 मुहूर्त हैं. जी हाँ, वहीं इनमें सर्वाधिक 6 मुहूर्त मई के माह में आएंगे और 11 जुलाई के बाद पूरे वर्ष फिर मुंडन का कोई मुहूर्त नहीं होने वाला है. अब आइए जानते हैं साल 2019 में मुंडन के लिए कौन-कौन सी शुभ तिथियां आ रही हैं.

हस्त नक्षत्र  जनवरी 2019 25 जनवरी शुक्रवार, माघ कृष्ण 5, हस्त नक्षत्र 26 जनवरी शनिवार, माघ कृष्ण 6, हस्त नक्षत्र, तिथि दोष, चावल का दान करें 31 जनवरी गुरुवार, माघ कृष्ण 11, ज्येष्ठा नक्षत्र फरवरी 2019

6 फरवरी बुधवार, माघ शुक्ल 2, धनिष्ठा-शतभिषा नक्षत्र 7 फरवरी गुरुवार, माघ शुक्ल 2-3, शतभिषा नक्षत्र 10 फरवरी रविवार, माघ शुक्ल 5, रेवती नक्षत्र 17 फरवरी रविवार, माघ शुक्ल 12-13, पुनर्वसु, तिथि दोष, श्वेत अन्न का दान करें  

श्रवण नक्षत्र  मार्च 2019

4 मार्च सोमवार, फाल्गुन कृष्ण 13, श्रवण नक्षत्र 9 मार्च शनिवार, फाल्गुन शुक्ल 3, रेवती नक्षत्र 13 मार्च बुधवार, फाल्गुन शुक्ल 7, रोहिणी नक्षत्र अप्रैल 2019

29 अप्रैल सोमवार, वैशाख कृष्ण 10, शतभिषा, महापात दोष, भद्रा प्रातः 8.50 बाद

मई 2019

6 मई सोमवार, वैशाख शुक्ल 2, रोहिणी नक्षत्र 7 मई मंगलवार, वैशाख शुक्ल 3, रोहिणी नक्षत्र 16 मई गुरुवार, वैशाख शुक्ल 12-13, चित्रा नक्षत्र 20 मई सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण 2, ज्येष्ठा नक्षत्र 26 मई रविवार, ज्येष्ठ कृष्ण 7, धनिष्ठा नक्षत्र 30 मई गुरुवार, ज्येष्ठ कृष्ण 11, रेवती नक्षत्र

हस्त-चित्रा नक्षत्र  जून 2019

7 जून शुक्रवार, ज्येष्ठ शुक्ल 4-5, पुष्य नक्षत्र, तिथि दोष, श्वेत अन्न का दान करें 12 जून बुधवार, ज्येष्ठ शुक्ल 10, हस्त-चित्रा नक्षत्र जुलाई 2019

11 जुलाई गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल 10, स्वाति नक्षत्र

इन 3 राशियों को सबसे ज्यादा पहनना चाहिए सफ़ेद रंग, खुल जाते हैं किस्मत के ताले

किसी भी स्त्री को गलती से भी ना कहें यह दो बात वरना...

इन दो राशियों के लिए कुबेर होता है पुखराज रत्न, धारण कर लें अभी

Related News