साल 2019 में रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचर टुअरर बाइक हिमालयन 650 के नए और पावरफुल अवतार पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे इसी साल पेश करेगी. कहा जा रहा है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 में हाल ही में लॉन्च हुई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 की तरह ही पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा. बता दें कि इसमें नए पावरफुल इंजन के अलावा ढ़ेर सारे अपडेट देखने को मिलेंगे. एडिशनल फीचर्स एवं इक्विपमेंट के साथ यह गाड़ी पेश की जाएगी. इसमें सबसे बड़ा अपडेट यह है कि इसे नए डिजाइन चैसी पर बनाया जाएगा, ताकि इसमें नया इंजन आसानी से फिट हो सके. खबर है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 में नई लॉन्च हुई 650 ट्विन्स की तरह ही बड़े डिस्क दिए जा सकते हैं. जबकि इस नई गाड़ी में ग्राहकों को स्विचेबल एबीएस भी लगाया जाएगा. इसमें आपको पावरफुल इंजन मिलेगा. जो कि पैरेलल-ट्विन्स एयर/ऑयल-कुल्ड इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे बाजार में करीब 3 लाख रु के साथ पेश कर सकते है. आज ही महज 1100 रु में खरीद लाएं हीरो की कोई भी बाइक, साथ ही पाएं 5000 रु की छूट इस धाकड़ गाड़ी में आ रहा है धाकड़ फीचर, जनवरी में देगी दस्तक पेट्रोल की झंझट अब खत्म, देश में आई इस तरह की अनोखी स्कूटर टाटा मोटर्स का भविष्य का प्लान, 2020 तक उतारेगी 7-8 नए वाहन