भारत में 2019 Suzuki Gixxer 155 लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये रखी है. इसकी डिजाइन को रीबिल्ड किया गया है. इसके लुक पहले के मुकाबले और भी एग्रेसिव हो गया है. इसमें LED हेडलैंप का नया यूनिट दिया गया है। वहीं, इसके श्राउड्स भी नए हैं. इसमें नया टेल सेक्शन दिया गया है जो हाल ही में लॉन्च हुई Gixxer SF की तरह लगता है. पुराने मॉडल के ऑरेंज बैकलिट यूनिट की जगह इसमें नया व्हाइट बैकलिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. 2019 Suzuki Gixxer पुराने मॉडल के मुकाबले 12,000 ज्यादा महंगी है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से भारत की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ये शानदार बाइक्स कंपनी ने इस शानदार Gixxer 155 में मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन दिया गया है. इसमें पावर के लिए 155 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. Yamaha बाइक की कीमत चढ़ी, जाने कितनी बढ़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार Suzuki Gixxer तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च की गई है.इनमें Metallic Sonic Silver और Glass Sparkle Black, Glass Sparkle Black और Metallic Triton Blue के साथ Glass Sparkle Black शामिल है. नई Gixxer 155 का भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V, Honda CB Hornet 160R और Yamaha FZ-S V3.0 जैसी बाइक्स से कड़ा मुकाबला होगा. इस लग्जरी साइकिल के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक है पावरफुल, कीमत उड़ा देगी होश भारत में CFMoto बाइक इस दिन होगी लॉन्च Bajaj अपनी इस शानदार बाइक को कर सकती है बंद