तीन ऐसी बाइक्स Suzuki और Triumph के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जो अप्रैल 2019 में लॉन्च हुई हैं. इन बाइक्स में 2019 Suzuki Intruder, 2019 suzuki GSX-S750 और 2019 Triumph Speed Twin शामिल हैं. इन बाइक्स में दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है. इसके अलावा इन बाइक्स में कई नए प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं. स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आज हम आपको इन बाइक्स के लिए विस्तार से बताने वाले है. Hero XPulse 200 के साथ एक अन्य बाइक होगी पेश, ये है डेट कंपनी ने पावर के लिए Suzuki GSX-S750 2019 में 749 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. 7.46 लाख रुपये Suzuki GSX-S750 2019 स्ट्रीट-फाइटर की एक्स-शोरूम कीमत है. Yamaha FZS FI मिल रही मात्र 7999 रुपये में, ये है ऑफर High Power 1200 सीसी इंजन Thruxton R Triumph Speed Twin 2019 में दिया गया है. इसका इंजन 6,750 आरपीएम पर 96bhp की मैक्सिमम पावर और 4,950 आरपीएम पर 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Triumph Speed Twin 2019 की एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये है. इन बाइकों मे है कड़ी टक्कर, ये होगी खासियत प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर के लिए Suzuki Intruder 2019 में 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 1.08 रुपये लाख Suzuki Intruder 2019 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत है. Yamaha Fascino को मात्र 4444 रु में लाए घर, जानिए ऑफर Harley Davidson के मामले में भारत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, पढ़े रिपोर्ट Suzuki Gixxer 250 अगले महीने होगी लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन