आप जानते ही हैं कि 2020 साल आने में कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में ज्योतिषों और विद्वानों की बात करें तो उनका का मानना है कि इस साल यानि 2019 साल के आख़िरी महीने यानि दिसंबर की 16 तारीख़ से विवाह आदि के कार्यों पर रोक लग जाएगी और यह अब अगले साल मे हटेगी. वहीं आप सभी को यह भी बता दें ये रोक सूर्य के धनु में प्रेवश करने से लगती है और ऐसा माना जाता है कि इसके बाद सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं और इसका दोबारा आरम्भ मकर संक्रांति के अगले दिन से होता है. तो आज हम आपको बताते हैं अगले साल यानि 2020 के पहले महीने जनवरी में विवाह के लिए शुभ तिथि कब-कब है. जनवरी शुभ विवाह मुहूर्त- 15 जनवरी 2020, बुधवार, सुबह 07:15 ए एम से रात 09:14 पी एम तक, नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, तिथि: पंचमी और षष्ठी. 16 जनवरी 2020, बृहस्पतिवार, रात 08:32 पी एम से 02:31 ए एम, जनवरी 17 तक, नक्षत्र: हस्त, तिथि: सप्तमी. 17 जनवरी 2020, शुक्रवार, रात 1:13 ए एम से जनवरी 18 सुबह 07:15 ए एम तक. नक्षत्र: स्वाती, तिथि: अष्टमी और नवमी. 18 जनवरी 2020, शुनिवार, सुबह 07:15 ए एम से दोपहर 12:26 पी एम तक, नक्षत्र: स्वाती, तिथि: नवमी. 20 जनवरी 2020, सुबह 07:59 ए एम से 11:30 पी एम तक, नक्षत्र: अनुराधा, तिथि: एकादशी 29 जनवरी 2020, बुधवार, दोपहर 12:14 पी एम से 07:11 ए एम, जनवरी 30 तक, नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, तिथि: पंचमी 30 जनवरी 2020, बृहस्पतिवार, सुबह 07:11 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 31 तक, नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद और रेवती, तिथि: पंचमी और षष्ठी 31 जनवरी 2020, शुक्रवार, सुबह 07:10 ए एम से 11:26 ए एम तक, नक्षत्र: रेवती, तिथि: षष्ठी यहाँ होती है विवाह रेखा, जानिए कब और कितनी होंगी आपकी शादी हाथो की रेखाएं देखने का आसान तरीका, बस इन बातो का रखे धयान जानिये शादी से पहले कुंडली मिलाना क्यों है जरुरी