आप सभी को पता ही है कि इन दिनों शाकंभरी नवरात्रि चल रही है और 21 जनवरी को मां शाकंभरी जयंती मनाई जाने वाली है. जी हाँ, शाकंभरी नवरात्रि के 9 दिनों में नीचे लिखे मंत्रों का जाप करके मां दुर्गा की आराधना करके कोई भी साधक पूरा जीवन सुख से बिता सकता है. जी हाँ और अगर 9 दिन ना किए हो तो इन मन्त्रों का जाप आप 21 जनवरी को भी कर सकते हैं. जीवन में धन और धान्य से परिपूर्ण रहने के लिए नवरात्रि के दिनों में इन मंत्रों का प्रयोग अवश्‍य करना चाहिए वह भी 108 बार. मंत्र - * 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति माहेश्वरि अन्नपूर्णे स्वाहा।।' * 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति अन्नपूर्णे नम:।।' * 'ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य: सुतान्वित:। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।' आप सभी को बता दें कि इन मंत्रों को बतौर अनुष्ठान 10 हजार, 1.25 लाख जप कर दशांस हवन, तर्पण, मार्जन व ब्राह्मण भोजन कराएं और नित्य 1 माला जपें. इसी के साथ हवन सामग्री में तिल, जौ, अक्षत, घृत, मधु, ईख, बिल्वपत्र, शकर, पंचमेवा, इलायची आदि लें और समिधा, आम, बेल या जो उपलब्ध हो, उनसे हवन पूर्ण करके आप सुखदायी जीवन का लाभ उठा सकते हैं. महीनेभर 13 लोगों ने किया रेप और शरीर पर बना दिए अजीबोगरीब निशान... अगर बनना चाहते हैं करोड़ो के मालिक तो बुधवार सुबह कर लें यह काम आपको नपुंसक होने से बचा सकती है ये चमत्कारी माला