'TMC के 21 MLA भाजपा के संपर्क में...', मिथुन के दावे से बंगाल में आया सियासी भूचाल

कोलकाता: अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने आज यानी शनिवार (24 सितंबर) को बड़ा दावा किया है।  मिथुन ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। शनिवार को हेस्टिंग्स स्थित भाजपा दफ्तर में सांगठनिक बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के तीन जिलों के नेतृत्व के साथ सीधे सांगठनिक चर्चा आरम्भ की।

इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि निराश होने के लिए कोई जगह नहीं है, लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि TMC के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उनके इस दावे से बंगाल की सियासत में खलबली मच गयी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिथुन के साथ मीटिंग में दावा किया कि पंचायत चुनाव से पहले सियासी तौर पर सक्रिय होने के बाद अब उन्हें संगठन के अंदर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इसके पहले मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया था कि TMC के 38 MLA उनके संपर्क में हैं।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि तालमेल की समस्या रही तो आने वाले दिनों में सत्ताधारी दल की लड़ाई में समस्या आ सकती है। उन्होंने फ़ौरन समायोजन करने का सुझाव दिया। हाल ही में नबान्न अभियान में मारे गए और जख्मी हुए कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ खड़े होने के लिए कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिथुन चक्रवर्ती से अपील की है। इस पर मिथुन ने कहा कि वह पूजा के बाद इस मामले पर विचार करेंगे।

महबूबा मुफ़्ती ने फिर पाकिस्तान के सुर में मिलाया सुर ! कश्मीर पर दिया ये बयान

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने की ऐसी करतूत, बच्चों में दहशत का माहौल

विधानसभा में मोबाइल पर 'तीन पत्ती' खेलते दिखे भाजपा विधायक.., वायरल हुआ Video

Related News