एमपी के रेड जोन से चलने वाली है ये 22 ट्रेनें, यहां देखे ट्रैन की लिस्ट

भोपाल: लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में धीर-धीरे काम की शुरुआत हो रही है. वहीं, रेलवे ने ट्रेन को वापस पटरी पर दौडाने का निर्णय लिया है. रेलवे 1 जून से अप-डाउन की 200 ट्रेन चलाने जा रहा है. इनमें हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल व जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं. भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन और जनशताब्दी हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलेंगी. बाकी की 18 ट्रेनें भोपाल से होकर गुजरेंगी. इनमें पुष्पक, मंगला, गोवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन ही लेने होंगे.  

वहीं, देशभर में चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची बुधवार को रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर अजय प्रताप सिंह ने जारी की है. उसमें भोपाल से चलने वाली अप-डाउन की ये 22 ट्रेन भी शामिल हैं. रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है. यात्री को मास्क पहनना व स्टेशन पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना जरुरी होगा. ये ट्रेनें 30 जून तक चलेंगी.

बता दें की ये नियम होंगे-

- टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट व मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन ही बुक होंगे. एजेंट अपनी आईडी से बुकिंग नहीं कर सकेंगे.

- इसमें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड अधिकतम 30 दिन का होगा.

- पूरी ट्रेन रिजर्व कोच क साथ चलाई जाएगी जनरल कोच भी रिजर्व होंगे.

- इनमें टू-एस केटेगरी का टिकट जारी किया जाएगा. किराया सामान्य ही होगा.

- इन ट्रेनों आरएसी व वेटिंग टिकट नियमों के मुताबिक जारी होगी. वेटिंग लिस्ट टिकट जारी यात्री को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी.

- इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.

जबलपुर में 190 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 9 लोगों ने गवाई जान

भोपाल में 17 नए मामले आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1190 पहुंची

इंदौर में बढ़ा कोरोना का आतंक, 2774 पहुंची मरीजों की संख्या

 

 

Related News