इस शख्स ने बताई नरेंद्र मोदी एप में खामी

भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया से हर इंसान को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है. जिसमे कई तरह के एप के द्वारा भी यूज़र्स को भारत सरकार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में हाल ही में  22 साल के युवा डिवेलपर ने नरेन्द्र मोदी के ऑफिशल ऐप में कई तरह की खामिया बताई है. जिसे सुरक्षा से जोड़कर भी देखा जा सकता है. 

जावेद नामक इस युवक ने ट्वीट कर के इस बारे में बताया था कि नरेंद्र मोदी एप में सुरक्षा खामीकी वजह से सात लाख यूजर्स की जानकारी सार्वजनिक होने का खतरा था. वही बाद में इसी शख्स द्वारा बाद में इन खामियों को सुधारने की भी बात कही है.

योर स्टोरी नामक वेबसाइट से मिली जानकारी में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी एप के बारे में जावेद से जानकारी मिली है कि नरेन्द्र मोदी ऐप की सिक्यॉरिटी ऐसी नहीं थी जो क‍ि उन यूजर्स के डाटा की रक्षा कर सके जि‍न्‍होंने यह ऐप डाउनलोड और इंस्‍टॉल कि‍या है. हालांकि इस दूर किया जा चूका है.

मन की बात पर मोदी ने बुलाई जन भागीदारी

Related News