मध्य प्रदेश शासन ने शनिवार को 23 अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है. इसे प्रशासनिक सेवा में एक बड़ा फेरबदल बताया जा रहा है. तबादला सूची में 2012 एवं 2014 बैच के 14 अफसरों को एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ के रूप में दायित्व दिया गया है. इन अफसरों को सौंपा नया दायित्व गुलशन बामरा को आयुक्त नगरीय प्रशासन, नीरज मंडलोई को प्रमुख सचिव खनिज, मनोहर लाल दुबे संभागायुक्त सागर, शोभित जैन को सचिव स्कूल शिक्षा, अशोक भार्गव को आयुक्त महिला एवं बाल, आशुतोष अवस्थी को संभागायुक्त जबलपुर, पंकज जैन को जिपं सीईओ विदिशा, बक्की कार्तिकेयन को संचालक आईसीडीएस, दीपक आर्य को एडीएम उज्जैन, अवि प्रसाद को जिपं सीईओ सीधी, आशीष वशिष्ठ को जिपं सीईओ उमरिया, तन्वी हुड्डा को एडीएम सागर, आदित्य सिंह को जिपं सीईओ मंदसौर, अंकित अस्थाना को जिपं सीईओ बड़वानी, नेहा मीना को जिपं सीईओ इंदौर, अरुण विश्वकर्मा को जिपं सीईओ सीहोर, शिवपाल को उप सचिव ओबीसी विभाग, ऋजु बाफना को जिपं सीईओ सिंगरौली, भव्या मित्तल को एडीएम राजगढ़, क्षितिज सिंघल को जिपं सीईओ बैतूल, सलोनी सिडाना को जिपं सीईओ अनूपपुर का दायित्व दिया गया है. आकाश त्रिपाठी का तबादला निरस्त कर दिया गया है. आकाश त्रिपाठी को पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी इंदौर से हटाकर आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ किए गए था. आईएएस अधिकारियों ने अचल संपत्ति की जानकारी दी अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र सड़क दुर्घटना में 15 यात्री घायल