सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते है जो दिलो छू जाने वाले होते है. ऐसे ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर इस 23 वर्षीय स्टूडेंट के काम की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, अहमदाबाद के जुहापुरा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे आबिद मंसूरी ने एक नॉर्मल छाते को ‘सोलर अम्ब्रेला’ में तब्दील कर दिया है. ऐसा उन्होंने अहमदाबाद पुलिस की मदद करने के लिए किया. मतलब, जवान चिलचिलाती गर्मी में भी आराम से ड्यूटी कर सकें, इसलिए आबिद ने यह ‘सोलर अम्ब्रेला’ तैयार किया है. इसमें गर्मी से बचने के लिए एक छोटा पंखा, रोशनी के लिए लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया हुआ है। ट्विटर यूजर कुमार मनीष यह जानकारी और तस्वीरें ट्वीट की है. साथ ही इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा, ‘आबिद ने दो ‘सोलर अम्ब्रेला’ जुहापुरा के उजाला सर्कल के पास लगाए हैं. वह ऐसे पांच और तैयार कर रहा है. आबिद एलजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का छात्र है, जो इस काम में उसकी सहायता कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें की ‘सोलर अम्ब्रेला’ यूज करने वाले पुलिसकर्मी इसकी तारीफ कर रहे हैं. कुमार मनीष के इस ट्वीट अब तक 3 हजार लाइक्स और 800 से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं. यह है दुनिया की खतरनाक किताब, सिर्फ एक रात में लिखी थी शैतान ने भारत के इस होटल में मिलता है सबसे महंगा गोलगप्पा, एक पीस का दाम उड़ा देगा होश इस शख्स ने बाघ के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे स्कूल में बच्चों को ऐसे निभानी पड़ रही है सोशल डिस्टन्सिंग, यहाँ देख फोटोस