भारत बंद के दौरान हिंसा करने वाले 236 लोग हिरासत में

एससी एसटी एक्ट में बदलाव के लिए किये गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रशासन लगातार ग्वालियर और भिंड की स्थिति पर नजर रखे हुए है. ग्वालियर में सुबह दो घंटे कर्फ्यू में ढील देने के बाद शाम को 4 से छह बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. वहीं, भिंड में सुबह दो घंटे और मुरैना में एक घंटे की छूट दी गईं जिसमें भिंड में आगजनी की घटना हो गईं. 

 मप्र में आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर ने बताया कि अब तक 236 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. जबकि, अपराध कायम करने की कार्रवाई चल रही है. ग्वालियर में 45 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं, भिंड में 35 और मुरैना में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक भिंड में हिंसक आंदोलन के बाद कुल 33 एफआईआर दर्ज की हैं और अभी तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरे क्षेत्र में इंटरनेट अभी भी बंद है. हालांकि मुरैना में हालात सामान्य हो रहे हैं. प्रशासन ने सुबह 10 से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी. ये छूट केवल महिलाओं और बच्चों के लिए थी. 

SC/ST एक्ट की जलन पर केंद्र का सरकारी मरहम

दलित आंदोलन: मोदी-शाह ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया

SC/ST एक्ट हिंसा: क्यों पसंद है दलित समुदाय को नीला रंग

 

Related News