बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक के घर से पुलिस ने लाखों रुपये नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। यह मामला तब सामने आया जब तांत्रिक मियां की तबीयत अचानक खराब हो गई तथा उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तांत्रिक के पास कितनी नकदी और कीमती सामान था, इसकी जानकारी उनके साथ रहने वाली दो महिलाओं को थी। रुपये के बंटवारे को लेकर उन महिलाओं तथा मकान मालिक के बीच झगड़ा हुआ, तत्पश्चात, मामला पुलिस तक पहुंचा। बरेली के बहेड़ी इलाके में स्थित इस तांत्रिक के पास 1 करोड़ रुपये के आभूषण और लगभग 25 लाख रुपये नकद होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस को खबर प्राप्त होने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर कीमती सामान को कब्जे में ले लिया। पुलिस के हाथों में करोड़ों के आभूषण एवं 25 लाख रुपये नकद देखकर वहां उपस्थित लोग दंग रह गए। पुलिस ने बोरे में भरे हुए रुपये एवं सोने-चांदी के आभूषण अपने साथ थाने ले आई। सूत्रों के अनुसार, सैयद अतहर मियां, जो संभल के निवासी हैं, गुरसौली गांव में किराए के मकान में रहकर ताबीज देने का काम करते हैं। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के पश्चात् उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। फिर, उनके साथ रह रही महिलाओं एवं मकान मालिक के बीच सोने-चांदी के गहनों को लेकर झगड़ा आरम्भ हो गया। इस झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारा कीमती सामान जब्त कर लिया। त्योहार के मौसम में कानून-व्यवस्था बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस ने मियां का सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कहा है कि मियां के चिकित्सालय से लौटने के पश्चात् उनके कीमती सामान और नकदी को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में जब्त की गई नगदी एवं आभूषणों की मात्रा के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दिवाली से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, 729 ठिकानों पर मारी रेड आत्मनिर्भर भारत की उड़ान..! डिफेंस एक्सपोर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड, अमेरिका-फ्रांस भी मांग रहे हमारे हथियार जनगणना के चक्र में हुआ बड़ा बदलाव, अब सम्प्रदाय भी पूछ सकती है सरकार