राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले आने से मचा हड़कंप, मरीजों की संख्या हुई 2059

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर आज 2059 हो गई है। चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर में पांच, अजमेर में आठ, झालावाड पांच, कोटा में चार, धौलपुर मे दो, डूूंगरपुर में एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला दर्ज किया गया है।

राज्य में इस वैश्विक महामारी से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य की राजधानी जयपुर में आज एक भी संक्रमित मामला सामने नहीं आने से राहत महसूस की जा रही है। विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अजमेर में 114, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 107, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 6, हनुमारगढ में 10, जयपुर में 777, जैसलमेर में 34, झालावाड 29, झुंझुनू में 41, जोधपुर में 321 मामले दर्ज किए गए हैं। 

वहीं करौली में 3, कोटा में 148, नागौर में 93, पाली में 2 प्रतापगढ में 2, सवाई माधोपुर में 8, सीकर मे 4, टोंक में 115, उदयपुर में 4 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए गए है। विभाग की तरफ से अब तक 74 हजार 484 सैंपल लिए जिसमें से 2059 संक्रमित, 68 हजार 133 नेगेटिव तथा चार हजार 292 की रिपोर्ट आनी शेष हैं।

अब इस संस्थान का एक अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव

क्या मई से हमेशा के लिए भारत से समाप्त हो जाएगा कोरोना ?

ESIC : इस माह योजना से जुड़े 11.56 लाख नए सदस्य

 

Related News