फिल्म 'करण अर्जुन' को हुए 25 साल पूरे, ये गाना हुआ था सुपरहिट

बॉलीवुड के स्टार सलमान खान और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म सिनेमा घरो में 13 जनवरी 1995 में रिलीज हुई थी. इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. विलेन के किरदार में अमरीश पुरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आइए फिल्म के रिलीज के 25 साल पूरे होने पर आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. क्या आप जानते हैं 'करण अर्जुन' के लिए पहली पसंद शाहरुख और सलमान नहीं बल्कि कोई और था. सनी देओल और अजय देवगन को ये फिल्म ऑफर की गई थी. हालांकि दोनों के मना करने के बाद ये रोल शाहरुख और सलमान की झोली में आया था. 'करण अर्जुन' साल 1995 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

'करन-अर्जुन' की अधिकतर शूटिंग राजस्थान और उसके आस-पास के इलाकों में हुई थी. उस वक्त गर्मी का मौसम था. सलमान खान शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' का पहला नाम 'कायनात' था. लेकिन बाद में फिल्म का नाम 'करण अर्जुन' रखा गया. फिल्म में जो रोल काजोल ने निभाया है, शाहरुख के साथ पहले उस रोल के लिए एक्ट्रेस जूही चावला को चुना गया था. अब अब खुद ही डिसाइड करिए किसने इस रोल में जान डाल दी.

करण अर्जुन से पहले सलमान ने कोई भी एक्शन फिल्म नहीं की थी. इसलिए उनकी बॉडी भी कुछ खास नहीं थी बेशक इससे पहले सलमान अपनी फिल्मों में शर्टलेस नजर आए हों लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया था. सलमान ने इसी एक्शन फिल्म के लिए बॉडी बनाकर पहली बार अपनी शर्ट उतारी थी. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. इस फिल्म को राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने असिस्ट किया था. 'करन अर्जुन' के लिए म्यूजिक बनाने का जिम्मा डायरेक्टर राकेश के भाई राजेश रोशन को दिया गया था. फिल्म का एक गाना 'जाती हूं मैं जल्दी है क्या' राकेश रोशन के कहने पर जबरदस्ती रिकॉर्ड किया गया. गाने में शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी थी. 

बॉलीवुड के बाद तापसी को मिला तमिल सिनेमा का सम्मान, आनंदा विकटन अवार्ड से किया सम्मानित

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 की शूटिंग शिफ्ट हुई राजस्थान, फिल्म निर्माता हुए परेशान

Good Newwz Box Office : तीसरे वीकेंड में करीना की गुड न्यूज़ हुई स्लो, 200 करोड़ के लिए संघर्ष

Related News