वेनिस: कोरोना वायरस पूरी दुनिया के देशों के लिए चुनौती बनते जा रहा है. इस जानलेवा वायरस के चलते इटली में अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2503 लोगों की मौत और लगभग 31506 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है. वहीं, अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 100 पहुंच गया है. फिलहाल इटली में 26000 से ज्यादा मामले पॉजिटिव हैं और तक़रीबन 3,000 लोग ठीक हो चुके हैं. बता दें कि इटली द्वारा दर्ज की गई मौतों की तादाद चीन के अलावा किसी भी देश से सबसे ज्यादा है. चीन में 3000 से ज्यादा लोगों की जान गई है. Johns Hopkins University के आंकड़ों के मुताबिक, COVID -19 के 195,000 से ज्यादा मामलों की विश्व स्तर पर पुष्टि की गई है. साथ ही जारी आंकड़ों में पूरी दुनिया में कम से कम 7868 लोग इस जानलेवा वायरस से मर चुके हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 100 लोगों की जान जा चुकी है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, मरने वाले सबसे अधिक वॉशिंगटन स्टेट से हैं. उत्तर-पश्चिम राज्यों में जहां 50 लोगों की मौत हुई हैं, वहीं, न्यूयॉर्क में 12 और कैलिफोर्निया में 11 लोगों की मौत हुई है. कोराना का कहर अमेरिका के सभी 50 राज्यों में है. वेस्ट वर्जीनिया में भी पहले केस की पुष्टि हो गई है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि, 'दुनिया एक छिपे हुए दुश्मन के साथ युद्ध में है. हम जीतेंगे.' कोरोना का बढ़ा प्रकोप तो सऊदी की मस्जिदों में नमाज पर लगी रोक CORONAVIRUS: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल ने नागरिकों को दिया आदेश, कहा- '15 दिनों तक घरों में ही रहें' पाक में बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या, अस्पतालों में सैनिटाइजर तक का बंदोबस्त नहीं