अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 257 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21,110 हो गयी है और संक्रमण से तीन और लोगों की जान जाने से मृतक का आंकड़ा 72 हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी । जंहा इस बारें में उन्होंने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 66 केस सुनने को मिले है। जिसके उपरांत चांगलांग (38), लोहित (27), तवांग (23), लोअर सुबनसिरी (19), लोअर दिबांग वैली (16), नमसाई (11) और वेस्ट सियांग (10) का स्थान है। अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,164 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जबकि 18,871 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें गुरुवार से ठीक हुए कम से कम 180 मरीज भी मौजूद है। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कुल मिलाकर 4,95,141 नमूनों की कोविड-19 संबंधी टेस्ट किया गया है। इस दौरान राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने कहा कि जनवरी में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 2,98,924 लोगों का टीकाकरण किया गया। बड़ी खबर! Sputnik V को भारत में मिली क्लियरेंस, 995 रुपए में मिलेगी एक डोज दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुआ 12 प्रतिशत बंगाल: हिंसा प्रभावित परिवार से मिलने पहुंचे गवर्नर धनखड़, राजयपाल से लिपटकर रो पड़ा बुजुर्ग