मध्यप्रदेश: नोटबंदी के बाद मध्यप्रदेश के कटनी जिले मे हुए 26 सौ करोड के हवाला कांण्ड के आरोपी संतोष गर्ग की हरिद्वार मे हुई संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत। बहुचर्चित कटनी हवाला कांण्ड मे बनाये गये आरोपी संतोष गर्ग ने बैंक मे फर्जी खाता खोलकर लगभग 90 करोड रुपया का ट्रांजिक्शन किया था। कटनी पुलिस ने संतोष गर्ग को पकडने के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। वही संतोष गर्ग का जबलपुर हाईकोर्ट मे आग्रिम जमानत का आवेदन भी ख़ारिज हुआ है, आज उत्तराखण्ड के हरिद्वार मे संतोष की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत की सूचना परिजनों को प्राप्त हो गई है। परिवारिक सूत्रों की माने तो मृतक का अंतिम संस्कार हरिद्वार मे ही आनन फानन मे करने की योजना है परिवार को हरिद्वार पहुचने के लिए कहां गया है। सीहोरा के ब्राह्मणपुरा के स्थानीय लोगों के अनुसार संतोष गर्ग के घर की माली हालत देख संभव नही है कि वह अपने बैक मे एक लाख रुपये जमा करने की क्षमता नही रखता है। उसके नाम से बैक मे एकांऊट खोल कर 90 करोड जमा होना अपने आप ही संदेह के घेरो मे है।फरार चल रहे संतोष के परिजन अभी गोडवाना एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे है। और पढ़े- BSP का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी: मोदी मोदी जी के डर से गठबंधन हुआ: उमा भारती फिर अखिलेश और राहुल के निशाने पर रहे मोदी