2600 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में जूम के डायरेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली. ईडी डिपार्टमेंट ने जूम डेवलपर्स के डायरेक्टर व प्रवर्तक विजय चौधरी को मंगलवार रात मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. यह कम्पनी मुंबई और इंदौर से संचालित की जाती थी. विजय चौधरी पर 2600 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. यह मामला देश में बैंक लोन धोखाधड़ी के बड़े मामलो में शामिल है. इस केस की जाँच बहुत सी एजेंसिया कर रही है.

ईडी अफसरों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आरोपी विजय चौधरी की तलाश लम्बे समय से जारी थी. वह मेसर्स जूम डेवलपर्स प्रालि का निदेशक व मुख्य कर्ता-धर्ता है. यह भी आरोप है कि कंपनी और उसके नियंत्रकों ने 25 बैंकों के साथ 2650 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है.

डिपार्टमेंट ने सीबीआई की एक एफआईआर के आधार पर पीएमएल एक्ट के तहत चौधरी पर आपराधिक मामला भी दर्ज किया है. इस मामले में जुलाई 2015 के समय अमेरिका के कैलिफोर्निया में चौधरी की 1280 एकड़ जमीन जब्त की जा चुकी है. चौधरी की फर्म्स ने बैंको से कर्ज लेने के लिए सिर्फ कागजी एग्रीमेंट दिखाए, और कोई काम नहीं किया. मियाद बढ़ाने के लिए भी नकली दस्तावेज पेश किये गए.

ये भी पढ़े 

आयकर आयुक्त को 19 लाख से अधिक की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

सऊदी अरब से 20 हजार भारतीय लौट रहे है स्वदेश

पैसो की बारिश की लिए करना था मुर्दे का इंतजाम, तांत्रिक सहित लोगो ने उठाया ऐसा कदम

 

Related News