अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में विस्फोट, 29 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ईरान की सीमा से लगे पश्चिमी हेरात में अल्पसंख्यक शिया मस्जिद में हुए एक आत्मघाती हमले में 29 लोगों के मारे जाने और 63 के घायल होने का मामला सामने आया है.

गौरतलब है कि हेरात में जवादया मस्जिद पर यह हमला आईएसआईएस द्वारा रविवार को काबुल में ईराकी दूतावास पर हुए हमले के एक दिन बाद हुआ है. इस घटना के बारे में अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर रफीक शीरजाई के अनुसार अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 घायल हुए हैं. कुछ घायलों की हालत चिंताजनक है और मृतकों के आंकड़े बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

जबकि दूसरीओर हेरात के पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल अहद वालीजादा ने बताया कि यह हमला रात को करीब आठ बजे हुआ. जब हेरात शहर के तीसरे सुरक्षा जिले में एक (शिया) मस्जिद पर हमला किया गया. प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार दोनों आतंकी मारे गए हैं. हालाँकि इस मस्जिद पर हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.

यह भी देखें

अफगानिस्तान में ईराकी दूतावास के बाहर ISIS ने किया आत्मघाती विस्फोट

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार ब्लास्ट अटैक, 24 की मौत 42 घायल

 

Related News