नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत आज फैसला सुना सकती है। इसमें मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी समेत कई अन्य आरोपियों पर अदालत अपना फैसला सुना सकती है। बता दें कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अलग-अलग मामलों में स्पेशल सीबीआई के जज ओपी सैनी फैसला सुनाने वाले हैं। आपको बता दे कि 2011 में पहली बार स्पेक्ट्रम घोटाला सामने आने के बाद अदालत ने इसमें 17 आरोपियों को शुरुआती दोषी मानकर 6 महीने की सजा सुनाई थी। इस घोटाले से जुड़े केस में एस्सार ग्रुप के प्रमोटर रविकांत रुइया, अंशुमान रुइया, लूप टेलीकॉम के प्रमोटर किरण खेतान उनके पति आई पी खेतान और एस्सार ग्रुप के निदेशक विकास सरफ भी आरोपी हैं। गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला स्वतंत्र भारत का बड़ा घोटाला माना जाता है। टाइम मैगजीन ने इसे कार्यपालिका की शक्ति के दुरुपयोग के तौर पर इसे दूसरे नंबर पर रखा था। सीबीआई के अनुसार ए राजा ने अपने लोगों को 2जी मोबाइल एयर वेब्स व उसका ऑपरेटिंग लाइसेंस टेलिकॉम फर्म्स को आवंटित किया था जिस कारण सरकारी संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ था। इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक हुआ शुरू अब ड्राइविंग लाइसेंस के बिना कीजिये ड्राइव सांसदों, विधायकों के वकालत पर लगे प्रतिबंध