जानिए भारत में ये 3 पुरानी कारें कब देगी दस्तक, जाने फीचर

लगातार देश में कॉम्पीटिशन बढ़ता जा रहा है। इन सबको देखते हुए कार कंपनियां अपनी पुरानी कारो को दोबारा लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से तो कई कारें ऐसी है जिनकी घटती डिमांड की वजह से बंद करना पड़ा था। कंपनि‍यों का कहना है कि‍ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से बदलाव देखने को मिला है और कस्ट‍मर्स की पसंद भी धीरे-धीरे बदल रही है। इसलिए हम इन कारों को रिलांच करने जा रहे हैं। आइए जाने वो तीन शानदार कारों के बारे में, 

होंडा एकॉर्ड- होंडा ने इस कार को पिछले साल दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। कंपनी इसे वर्ष 2017 में लॉन्च करेगी। होंडा अकॉर्ड के हाइब्रिड वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने घटती डिमांड की वजह से इसे साल 2013 में बेचना बंद कर दिया गया था।

निसान एक्स ट्रेल- नि‍सान ने तीसरे जेनरेशन की एक्सॉ-ट्रेल को ऑटो एक्सकपो 2016 में शोकेस कि‍या था और कंपनी इसे इस साल मार्केट में लॉन्च करने की योजना कर रही है। नई निसान एक्स-ट्रेल देश की पहली हाइब्रिड एसयूवी कार होगी। निसान ने फरवरी 2014 में एक्सल-ट्रेल और 370जेड कूपे को बेचना बंद कर दि‍या था।

होंडा सिविक- होंडा कॉर्स इंडिया ने सिविक को भारत में 2006 में लॉन्च किया था। लेकिन इसकी घटती मांग की वजह से वर्ष 2012 में कंपनी ने इसे बेचना बंद कर दिया था। कंपनी इस साल के अंत तक इस लग्जरी सेडान सिविक को दोबार लांच कर सकती हैं। साथ ही होंडा सि‍वि‍क के डीजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते है।

 

मारुति सुजुकी डिज़ायर टूर हुई लॉन्च, जाने कीमत

जानिए नई और पुरानी हुंडई एक्सेंट क्या अंतर है,

टाटा मोटर्स की बिना क्लच वाली बस हुई लांच, जाने इसकी कीमत

जनरल मोटर्स चाइना में 10 इलेक्ट्रिक कारें करेगी लांच

 

Related News