फरीदाबाद: बैटरी बनाने वाली कंपनी में भड़क उठी भीषण आग, झुलसकर 3 लोगों की मौत

चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में बैटरी बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. हादसे में 3 कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई है. आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस को दी गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग इतनी विकराल थी कि हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. हालांकि अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. 

नहीं थम रहीं आग की घटनाएं :-

बता दें कि इन दिनों लगातार आग लगने की वारदातें सामने आ रही हैं. हाल ही में दिल्ली के मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग भड़क उठी थी. इस हादसे में 27 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे. यही नहीं, हादसे के बाद कई लोग से लापता हैं. देर रात तक NDRF और दिल्ली फायर सर्विस की टीम आग बुझाने में जुटी रही थीं. इसके बाद नगर निगम (MCD) की 6 टीमों ने इस इलाके में सर्वे किया था. 

हालांकि घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी जमकर चला था. वहीं फायर चीफ सर्विस ने कहा था कि जिस ईमारत में आग लगी थी, उसे फायर विभाग की तरफ से NOC नहीं मिली थी. वहीं दिल्ली के ही बवाना में भी हाल ही में आग लग गई थी. आग थिनर फैक्ट्री में लगी थी. 17 दमकलों ने आग पर नियंत्रण पाया था. 

मस्जिद में लाउडस्पीकर की आवाज़ से परेशान छात्रों ने जताया विरोध, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

ट्रेन की चपेट में आने से तीन आदिवासी बच्चों की मौत, पटरी पर मिले कटे हुए शव

'ज्ञानवापी में ही मौजूद है स्वयंभू शिवलिंग..', इलाहबाद हाई कोर्ट में हिन्दू पक्ष का दावा

 

Related News