तेलंगाना: दो हादसों में 3 लोगों की मौत, 9 मजदुर घायल

नई दिल्ली: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में कलक्टर कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हो गया। ढांचा के गिरने से वहीं मौजूद 9 मजदुर घायल हो गए। नगरपालिका अध्यक्ष पलवई राममोहन रेड्डी के मुताबिक, घायल को आगे के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

वहीं, तेलंगाना के ही जगतियाल जिले के मेदीपल्ली में सोमवार को एक तेज रफ़्तार कार के नियंत्रण खोने के बाद श्रीराम सागर परियोजना नहर में गिरने की वजह से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक अन्य जख्मी हो गया।  पुलिस के अनुसार, जगतियाल निवासी वकील अमरेंदर रेड्डी, उनकी पत्नी शिरीषा, बेटी श्रेया और बेटा जयंत उत्सव में हिस्सा लेने अपने पैतृक गांव जोगीनापल्ली जा रहे थे कि उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। 

इस हादसे में वकील, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। बेटा कार चला रहा था और दुर्घटना के बाद वह कार का दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया।  घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्रेन की मदद से कार और शवों को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेंसेक्स 610 अंक से बढ़कर 52,154 पर हुआ बंद

उर्वरक निर्यात: भारत बांग्लादेश से नेपाल तक आवागमन मार्ग खुले

एमसीएक्स सोने की कीमतों में फिर आया उछाल

 

Related News