डालनवाला पुलिस टीम ने चोरी की 3 स्कूटी सहित 2 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। लेकिन अब भी एक अपराधी फरारी पर है। जंहा इस बात का पता चला है कि पुष्पा रानी ने डालनवाला थाने में कंप्लेन कराई कि रात में उनके घर के बाहर रखी एक्टिवा को चुरा लिया था। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जब पड़ताल की तो गुरूवार को मुखबिर की जानकारी पर आरोपियों को चोरी की स्कूटी सहित 3 स्कूटी के साथ पकड़ा। अपराधी मनीष राणा ने कहा कि उसने व रोहित थापा ने 17 मई को GMS रोड और 21 मई को करनपुर क्षेत्र में एक्टिवा चोरी की थी। जिससे पूर्व रोहित ने अकेले आईएसबीटी क्षेत्र से एक्टिवा चोरी की थी और चोरी की तीनों एक्टिवा को वे नैनबाग में रहने वाले अपने परिचित को औने पौने मूल्यों पर बेच देता था। पुलिस ने आरोपी मनीष राणा निवासी कोतवाली, उम्र 19 वर्ष और राकेश सिंह निवासी नैनबाग टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष को अरेस्ट कर लिया। रोहित थापा अभी तक फरार है। इस बार की TRP लिस्ट ने दिया बड़ा झटका, 'इंडियन आइडल 12' हो गया आउट आने वाले 7 से 8 दिनों में जारी होगा वैक्सीन के तीसरे चरण का डेटा यूपी से लेकर बिहार तक मानसून ने दी दस्तक, तेज हवाओं के साथ भरी वर्षा का लगाया गया अनुमान