रांची: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबल, नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में शहीद हो गए हैं. बम विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. पांचों जवान झारखंड के जगुआर के हैं. घटना गुरुवार सुबह 8.45 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पोड़ाहाट जंगल के टोकलो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लांजी गांव में पहाड़ी पर सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा. किन्तु यह पहाड़ी नक्सलियों का भी गढ़ है, जहां नक्सलियों को छुपने के लिए शरण मिलती है. गुरुवार सुबह जब सुरक्षाबल के जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने एक डायरेक्शनल IED बम से जवानों के ऊपर ब्लास्ट कर दिया. बम ब्लास्ट होते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. बम विस्फोट के बाद पांच जवान घायल हो गए. जिनमें से दो जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. घटना के बाद मौके पर ही रांची से सेना का हेलिकॉप्टर लाया गया. लांजी पहुंचे हेलिकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर तीन घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए रांची भेजा गया, लेकिन इलाज के क्रम में ही एक और जवान ने दम तोड़ दिया. ICICI 'iMobile Pay: 10 लाख अन्य बैंक ग्राहक कर रहे है ICICI के बैंकिंग ऐप का उपयोग महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसाय में भारत वैश्विक औसत से है आगे किस बात का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और किस बात की शुभकमानाएं?