शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 3 जवान शहीद हो गए। एक महिला की मौत हो गई। दरअसल क्राॅस फायरिंग के तहत सेना के 7 जवान गोलीबारी में घायल हो गए और इसी फायरिंग में महिला को गोली लग गई। घायलों को उपचार दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सेना का गश्ती दल शोपियां के कुंगू में सर्च अभियान पर था। सेना का दल सर्च अभियान के बाद वापस लौट रहा था। वापसी के दौरान रात्रि लगभग 2 बजे मुलू चित्रागम में टेररिस्ट की नज़र भारतीय सेना के गश्ती दल पर गई ऐसे में आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में जवान घायल हो गए। इसी दौरान अपने घर में मौजूद एक महिला को गोली लग गई। महिला को उपचार के लिए ले जाया गया है। हालांकि आतंकियों को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि इसी माह शुरूआत में ही कुलगाम के घर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान अहमदाबाद के गोपाल सिंह भदौरिया सहित राष्ट्रीय राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए। घाटी में फिर बसेंगे कश्मीरी पंडित, सरकार ने की 1 हजार एकड़ जमीन की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी इरशाद अहमद पुलिस की गिरफ्त में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने लूटा बैंक, 3 लाख की नकदी लेकर फरार