पाकिस्तान में तीन आतंकवादियो को लटकाया फांसी

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में तीन कट्टर आतंकवादियो को फांसी की सजा का दी गई थी. इन तीनो को को विशेष सैन्य अदालत ने दोषी पाया था. इन तीनो अपराधियो को पंजाब प्रांत के अति सुरक्षित साहीवाल जेल में बुधवार को फांसी पर लटकाया गया. ये सभी आतंकवादी पाकिस्तानी तालिबान और हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी गुट से जुड़े थे.

सेना ने अपने बयान में कहा था कि यह तीनो आतंकी सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले के अलावा अन्य जघन्य आतंकी मामलों में शामिल थे. फाँसी पर लटकाए गए आतंकवादियो के नाम सईद जमान खान, श्र्वालेह और मुहम्मद जीशान थे.

बता दे कि 2014 दिसंबर में पेशावर के आर्मी स्कुल पर मानवता को शर्मसार करने वाले हमले के बाद जनवरी, 2015 में पाकिस्तान सरकार ने दो साल के लिए सेना की विशेष अदालत का गठन किया था. इस हमले में डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे. ये विशेष अदालतें अब तक 161 आतंकवादियो को फांसी की सजा दे चुकी हैं, जिनमें 21 पर अमल हुआ है.

ये भी पढ़े 

मुम्बई हमलों के 24 गवाहों को भारत नही भेजेगा पाकिस्तान

PM Modi को लिखा पाकिस्तानी लड़की ने खत, की अमन कायम करने की मांग

पाक PM का सौहार्दपूर्ण बयान- कहा जबरन नहीं होना चाहिए धर्मांतरण

 

Related News