आज के समय में सभी सामान को शेयर करने का चलन हो गया है, जिसे देखो वो अपने सामान को किसी ना किसी से शेयर कर लेता है. आजकल लोग सामान शेयर करने में कतरारते भी नहीं है, लेकिन कई ऐसे भी सामान होते है जिन्हे लोगो को किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. जी हाँ, हम सभी सामान शेयर कर लेते है लेकिन बाद में उससे होने वाले नुकसान के बारे में किसी को पता नहीं होता. कई बार लोग सामान को शेयर तो कर लेते है लेकिन उससे होने वाले नुकसान को नहीं देखते. आपको बता दें कि हमारे कई सामान ऐसे भी होते है जिन्हे किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. आइए जानते है कौन-से हैं वो सामान. 1. बिस्तर - लोगों को अक्सर ही देखा गया है कि वो किसी भी रिश्तेदार के साथ बेड शेयर कर लेते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. कहते है कि कभी भी किसी के बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए इससे व्यक्ति को धन संबंधी नुकसान झेलना पड़ सकता है। 2. घड़ी - कई बार लोग आपस में घड़ी बदल लेते है, लेकिन ऐसा करने से स्वयं के कार्यों में असफलता और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. अगर आपको ये नुकसान नहीं उठाना है तो आप अपनी घड़ी को किसी से शेयर ना करें। 3. कपडे और रुमाल - लोग कपडे शेयर करने में कभी नहीं हिचकिचाते, साथ ही रुमाल भी शेयर कर लेते है. अगर आप ऐसा करते है तो आपकी जानकारीं के लिए बता दें कि ऐसा करने से आपस में तनाव हो जाता है। विन्नी अरोड़ा का कातिलाना अंदाज़ वियतनाम की सड़कों पर सामान बेचती है ये बिल्ली ये मॉडल सेक्सी अदाओं से कर देगी आपके तापमान को और भी हाई