दूरदर्शन की तीन महिला कर्मचारियों ने लगाए यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज आरोप...

हाल ही में अपराध के एक मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. आजकल अपराध की खबरें कुछ ऐसी सामने आ रही है कि सुनकर होश उड़ जाते हैं. हाल ही में जो मामला सामने आया है वह नई दिल्ली का है जहाँ दूरदर्शन टेलीविजन नेटवर्क की तीन कर्मचारियों ने बीते शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके अनुबंधों का नवीकरण करने के नाम पर वरिष्ठों ने उनका यौन उत्पीड़न किया. इस मामले में इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दूरदर्शन सूत्रों ने बताया कि नेटवर्क ने यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की थी और इस मामले पर और अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इस मामले में महिलाओं ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ''उनके अनुबंधों का नवीकरण करने के नाम पर उनका शोषण किया गया.''

वहीं इन सभी में एक शिकायत 2015 की है और उसमे महिलाओं में से एक महिला ने आरोप लगाया,''यौन उत्पीड़न की शिकायतों से निपटने वाली आंतरिक समिति से संपर्क किये जाने पर मुझे धमकी दी गई और बदसलूकी की गई. समिति निष्पक्ष थी और उसने अपनी सिफारिशें दी थीं लेकिन अधिकारियों द्वारा इन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.'' वहीं महिला ने यह भी दावा किया कि उसने 2015 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उस समय आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने उसके (आरोपी के) निलंबन के आदेश दिये थे लेकिन कुछ ना हुआ. वहीं महिलाओं में से एक महिला दूरदर्शन के भोपाल केंद्र में काम करती थी और दो महिलाएं दूरदर्शन दिल्ली से है.

वहीं संवाददाता सम्मेलन के दौरान दो महिलायें अपने चेहरों को ढककर आई थीं और उनमें से केवल दो महिलाओं ने मीडिया से बात की. वहीं तीन महिलाओं में से एक महिला ने दावा किया कि आईसीसी में शिकायत किये जाने के बाद से उसे आठ महीने का वेतन भी नहीं दिया गया था. फिलहाल इस मामले में सूचनाएं इकट्ठा करने की बात कही गई है.

31 साल के युवक ने ढाई साल की बच्ची के साथ की हैवानियत की सभी हदें पार

बेटा नहीं कर पाया बहु को संतुष्ट तो ससुर ने कहा- 'मैं कर दूँ क्या'

घर से शादी करने के लिए भागे लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि...

Related News