जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन कुछ दिनों पहले ही अपने वाहनों में खराबी के कारण रिकॉल किया था, अभी तक कंपनी उन वाहनों में सिर्फ 30 पर्सेंट डीज़ल कारों को ही ठीक कर पाया है जिसमें गलत डिवाइस के जरिये प्रदूषण मानकों में धोखाधड़ी की गई थी। फॉक्सवैगन ने भारत में कुल 3.4 लाख कारों को रीकॉल किया था। क्या कहती है कंपनी- बता दे कि फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया का कहना है कि अलग-अलग मॉडल्स, ब्रैंड और इंजन के कारण इसे ठीक करने में परेशानी हो रही है जिसके कारण कारों में सुधार करने में हमें वक्त लग रहा है। कंपनी ने भारत में अभी तक रीकॉल की गई 70 प्रतिशत कारों के इंजन में सुधार करने के लिए अप्रूवल दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि दिसंबर 2015 में कंपनी ने भारत में अपनी कुल 3.4 लाख कारों को रीकॉल किया था जो 2008 से नवंबर 2015 के बीच बेची गई थीं। इन कारों में आउडी, फॉक्सवैगन और स्कोडा ब्रैंड्स की अलग-अलग कारें शामिल थीं। बता दे कि इससे पहले सरकार ने एक जांच कि जिसमें देखा गया था कि कंपनी के EA189 डीज़ल इंजन में एक ऐसी डिवाइस लगाई गई थी जिसके कारण यह कारें जांच में मानक से कम प्रदूषण दिखाती थीं। इसके बाद ही कंपनी इन कारों को रीकॉल कर इंजन अपडेट करने की सोच रही थी। ये है ह्युंडे आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन, जाने इसकी खासियत यदि आप हुंडई की नई एक्सेंट खरीदने जा रहे है तो जरुर पढ़े ये खबर Sub Category Level 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो मोटोकॉर्प की नई HX250R बाइक इस साल मई में होगीं लॉन्च