ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पास करना पड़ेगा ड्राइविंग टेस्ट

कई बार ऐसा होता है कि लोगों को ढंग से गाड़ी चलानी नही आता है और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर सड़क पर अपनी गाड़ी लेकर उतर जाते हैँ। इस मामले पर गौर करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंजीनियर सड़क दुर्घटनाओं के लिए 50 प्रतिशत जिम्मेदार हैं। मंत्री ने कहा कि सड़क इंजीनियरिंग के गलत डिजाइन एक चिंता का विषय है।

नितिन गडकरी ने 'स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2017' को संबोधित करते हुए, कहा कि देश में 30% ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं इसके अलावा उन्होनें कहा कि अब ड्राइविंग लाइसेंस ई-गवर्नेंस की छतरी के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से पंजीकृत की जाएगी।

इसके अलावा मंत्री ने कहा कि आरटीओ को ड्राइविंग टेस्ट पूरा करने वाले शख्स को तीन दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस बना कर दिया जाएगा। यदि इस नियम का उलंघन किया गया तो आरटीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति, छोटे या बड़े, ड्राइविंग परीक्षण को साफ किए बिना लाइसेंस नही दिया जाएगा। उन्होने ये भी बताया कि पूरे देश में लगभग 28 ड्राइविंग परीक्षण केन्द्र खोले गए हैं और 2000 परीक्षण का उद्घाटन किया जाएगा। 

 

टीवीएस मोटर की बिक्री में हुई 10 प्रतिशत की वृध्दि

जानिए टाटा टिगॉर की खासियत

ओला-उबर ड्राइवर ने तोड़ा यातायात नियम, तो देना होगा एक लाख जुर्माना

 

Related News