प्रतिवर्ष 300 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अनिवार्य : जम्मू विवि

जम्मू: परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित हो सके, इसके लिए जम्मू विश्वविद्यालय के स्थायी और कांट्रेक्ट अध्यापकों को अब साल में कम से कम तीन सौ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करना होगा. इसके तहत विवि में बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में एमफिल शुरू की जाएगी. यह प्रस्ताव जम्मू विवि की एकेडमिक की अग्रणी बैठक के एजेंडा में भी सम्मिलित हैं. जिस पर अब मुहर लगना लगभग तय हैं.

एकेडमिक काउन्सिल की अग्रणी बैठक के अध्यक्ष आरडी शर्मा होगे. इस बैठक में सभी विभागों के डीन, अध्यक्ष, रिक्टर, डायरेक्टर व अन्य प्रतिनिधि हिस्सेदारी निभाएंगे. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को जगह दी गई हैं. 

विश्वविद्यालय में आये दिन विद्यार्थी की शिकायत देखने को मिलती रहती हैं, कि परीक्षा के परिणाम समय पर घोषित नहीं किये जा रहे हैं. अत: इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव हैं कि अध्यापक चाहे कांट्रेक्ट पर ही क्यों न हो, उसे भी स्थायी अध्यापकों की तरह एक वर्ष में तीन सौ उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग करनी होगी. विभाग में पहले से ही सेना के बच्चों के लिए सीटों का कोटा शामिल है. एवं अब इसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानो के बच्चों और अर्धसैनिक बलो के बच्चों को भी सम्मिलित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

कपड़ा व्यापारी की बेटी की लगी 40 लाख की नौकरी

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News