300 इंजीनियरिंग कॉलेजों पर लगेगे ताले

देश में जल्द ही 300 से भी अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज पर ताला देखने को मिल सकता है. दरअसल, All India Council For Technical Education(AICTE) ने 300 प्राइवेट इंजिनियरिंग कॉलेज को नोटिस भेज कर अगले सत्र से नए एडमिशन ना लेने को कहा है. AICTE ने इस पर रोक लगाई है. AICTE द्वारा यह बड़ा फैसला कई वर्षों से इन महाविद्यालयो में 30 प्रतिशत से भी कम दाखिले होने के कारण लिया गया है. ऐसे में अब इनके बंद होने के कयास तेजी से लगाये जा रहे है. 

मौजूदा समय में देश में करीब 3000 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इन महाविद्यालयों में करीब 14 लाख से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है. 300 कॉलेज को बंद करने के साथ ही AICTE ने 500 और कॉलेजों को भी इस सम्बन्ध में चेतावनी दी है. इन 500 महाविद्यालयों में छात्रों के दाखिले का प्रतिशत 50 रहा है. साथ ही AICTE ने इन कॉलेजों को ख़ुद को वोकेशनल या साइंस कॉलेज में बदलने को कहा है. 

प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में कम एडमिशन होने का कारण छात्रों का इंजिनियरिंग से मोह भंग होना बताया जा रहा है. इसके अलावा कॉलेजों की बढ़ती फीस और घटते शिक्षा के स्तर को भी एक कारण बताया जा रहा है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ

Related News