एफिल टावर पर पहुंचा 30 करोड़ वां पर्यटक

पेरिस : दुनिया में पेरिस की पहचान वाले एफिल टावर पर गुरुवार को 30 करोड़वां पर्यटक पहुंचा तो जश्न मनाया गया. बता दें कि 324 मीटर ऊंचे इस विश्व प्रसिद्ध टावर को देखने हर साल विश्व से 58 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं.

आपको बता दें कि एफिल टावर को 1889 में आम दर्शकों के लिए खोला गया था. 30 करोड़वां पर्यटक के आने के इस विशेष मौके पर फ्रांस की इस ऐतिहासिक विरासत को बहुत सुंदर तरीके सजाया जिससे पूरा टावर रोशनी से नहा गया. स्मरण रहे कि इसी वर्ष फरवरी के महीने में एफिल टावर के आस-पास कांच की बुलेटप्रूफ दीवार बनाने की घोषणा की गई थी.

उल्लेखनीय है कि इस ख़ुशी के मौके पर आयोजित जश्न में शामिल हुए लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे. शाम से देर रात तक पहले 1500 लोगों के लिए डीजे पार्टी को मुफ्त रखा गया था. हर घंटे पर एक स्पेशल लाइट इवेंट भी आयोजित किया गया. पेरिस की शान समझे जाने वाले एफिल टावर के कोर्टयार्ड में ड्रम्स के साथ-साथ फ्लूट ट्रियो का भी उपयोग किया गया था.

यह भी देखें

अब ईरान ने अमेरिका -फ़्रांस को दिखाई आँखें

फ्रांस में खुला 'NUDE' पार्क; कपडे पहनो या ऐसे ही घूमो, कोई फर्क नहीं पड़ता

Related News