उज्जैन में कोरोना के 31 नए केस मिले, अब तक 11 लोगों की हुई मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना का आंतक तेजी से बढ़ता जा रहा हैं. शहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 31 नए केस आए. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है. बीते दिनों तीन महिलाओं की मौत हो गई थी. इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मृतकों में नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल भी शामिल हैं. चार लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. नए मामलों में शहर के अलावा बड़नगर शहर का एक केस व नागदा के दो मामले शामिल हैं.

बता दें की तीन दिनों में 57 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 12 पुरुष, 13 महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. इनमें से तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. शहर में मिले ज्यादातर मामले कंटेनमेंट क्षेत्र के ही हैं. अधिकांश को पहले ही क्वारंटाइन कर लिया गया था. डॉक्टर और कलेक्टोरेट का बाबू भी संक्रमित गुरुवार को आई रिपोर्ट में शहर के बेगमबाग इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय डॉक्टर और कलेक्टोरेट में पदस्थ मोतीबाग निवासी 51 साल का बाबू भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके बाद से प्रशासन और सख्त हो गया हैं. डॉक्टर संविदा पर नियुक्ति होकर स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) में शामिल थे. वे स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भी मौजूद रहे थे. डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि के बाद टीम के अन्य डॉक्टरों ने खुद को क्वारंटाइन करने की मांग की हैं. साथ ही ड्यूटी करने से भी मना किया. हालांकि बाद में वे मान गए.

भोपाल में साइबर विंग तक पहुंचा संक्रमण, मिले 25 नए कोरोना मरीज

इंदौर में बढ़ा कोरोना का संकट, 84 मरीज मिले पॉजिटिव

6 साल की बच्ची को बांधकर किया रेप, दिल नहीं भरा तो फोड़ दी आँखे

Related News