मधुमक्खियों के हमले से 32 लोग घायल

कोटपुतली (जयपुर) : कोई घटना कब हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता . ऐसी ही एक घटना कोटपुतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में हुई, जहाँ शनिवार को मधुमक्खियों के हमले में 32 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद सभी प्रभावितों का अस्पताल में इलाज कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के गेट नंबर दो पर यह घटना हुई जिसमें 32 लोग घायल हो गए .बता दें कि हॉस्पिटल परिसर के पेड़ों में मधुमक्खियों के कई छत्ते लगे हैं. हॉस्पिटल प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी इन्हे नहीं हटाया गया इससे यह घटना हुई . मधुमक्खियों के हमले के समय भी काफी लोग थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है..

इस घटना के बाद घायलों का अस्पताल में तुरंत इलाज कराया गया.कई मरीजों को कुछ घंटों बाद छुट्टी दे दी गई जबकि कुछ का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. बता दें कि रोज करीब दो हजार लोग अस्पताल आते हैं.सुबह मरीजों की संख्या भी ज्यादा रहती है . यह तो अच्छा हुआ कि यहां मौजूद लोगों की तुलना में कम लोग घायल हुए , अन्यथा यह आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता था.

यह भी देखें

खूबसूरती में निखार लाता है शहद

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल के मरीज दहशत में, जानिए क्या है वजह

 

 

 

Related News