सूरत : नवरात्रि के अवसर पर यूं तो पूरे गुजरात में गरबे और अन्य धार्मिक आयोजनों की धूम है लेकिन सूरत के उमियाधाम मंदिर में संपन्न महाआरती इसलिये अनूठी रही, क्योंकि इस दौरान न केवल पूरे मंदिर परिसर में हजारों दीप जगमगा उठे वहीं एक साथ 35 हजार भक्त आरती में बजने वाले ढोल ढमाकों पर झूम उठे। संभवतः किसी मंदिर में होने वाली आरती में यह पहला ऐसा अवसर होगा जब एक साथ 35 हजार भक्त शामिल हुये हो। सूरत का उमियाधाम मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है। यहां वर्ष भर तो भक्तों का तांता लगा ही रहता है वहीं नवरात्रि के अवसर पर भी लोगों की भीड़ जुटती है। यहां होने वाली महाआरती अपने आपमें अनूठी रहती है। अष्टमी तिथि रविवार की रात को मंदिर में ढोल ढमाकों के साथ महाआरती का आयोजन किया गया था, लेकिन जिस तरह से 35 हजार श्रद्धालु एक साथ उमड़े, इसकी कल्पना मंदिर से जुड़े लोगों ने भी नहीं की थी। इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का जुटना अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। बेमौसम बारिश ने डाला नवरात्रि में खलल