बीजेपी की दूसरी सूची में 36 उम्मीदवार

नई दिल्ली : गुजरात विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी अब तक 106 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस सूची में 13 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से और दो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं,जबकि दो पटेल उम्मीदवार भी हैं.

इस बारे में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वावानी ने कहा, कि दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.  अब तक कुल 106 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला वाधवानी को अहमदाबाद की नरोदा सीट से और संसदीय सचिव सामझी चौहान को सुरेंद्रनगर जिले की चौटिला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा 10 अन्य वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि भाजपा ने रविवार को 70 उम्मीदवार घोषित किए थे, जिस में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वावानी के नाम थे.इन 70 उम्मीदवारों में से 15 पटेल, 18 अन्य पिछड़ा वर्ग, तीन अनुसूचित जाति और 11 अनुसूचित जनजाति से जुड़े प्रत्याशी हैं.

यह भी देखें

हार्दिक को एक और झटका देने की तैयारी में बीजेपी

पाटीदार समिति और कांग्रेस की बातचीत में पड़ी दरार

 

Related News